विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2020

ऋषिकेश में महिला ने जोखिम भरे ऑपरेशन के बाद चार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, ऋषिकेश के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुआ ऑपरेशन

ऋषिकेश में महिला ने जोखिम भरे ऑपरेशन के बाद चार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया
ऋषिकेश के एम्स में एक महिला ने चार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
ऋषिकेश:

ऋषिकेश के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक महिला ने चार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. काफी जोखिम भरे ऑपरेशन के बाद इन बच्चों का जन्म हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक महिला और उसके चारों बच्चे स्वस्थ हैं.

उत्तरकाशी की निवासी एक महिला ने शनिवार को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. एम्स के डायरेक्टर रविकांत ने कहा कि यह एक जोखिम भरा ऑपरेशन था. स्त्री रोग और नियोनेटोलॉजी विभागों के डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन किया.

उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी की रहने वाली उक्त महिला को दो फरवरी को एम्स में भर्ती किया गया था. उन्होंने बताया कि मां और चारों जुड़वां बच्चे स्वस्थ हैं.

महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म, डॉक्टर्स रह गए हैरान, बोले- 'पहली बार देखी ये अनोखी घटना...'

VIDEO : सिर से जुड़े जुड़वां बच्चे सर्जरी के बाद स्वस्थ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: