सिंगापुर:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ सद्भावना और संवाद के जो द्वार खोले थे, उसे पड़ोसी देश की आतंकवाद से निपटने के प्रति लापरवाही के चलते बंद करना पड़ सकता है। पर्रिकर के मुताबिक 'जब पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिलने गए थे तब उन्होंने अवसरों की खिड़की खोल दी थीं। अब लगता है कि वह खिड़की अब धीरे धीरे बंद हो रही है। इससे पहले कि यह खिड़की बंद हो जाए जरूरी है कि भारत का विश्वास जीतने के अपने प्रयास में पाकिस्तान गंभीरता दिखाए।'
'अच्छे और बुरे आतंकी'
रक्षा मंत्री के मुताबिक 'पाकिस्तान आतंकवादियों को 'अच्छे और बुरे' के तराजू में तौलता है। वह बुरे आतंकियों के पीछे पड़े हैं लेकिन अच्छों को अफगानिस्तान और भारत में बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। जरूरी है कि इस मामले को कूटनीतिक स्तर पर सलटाया जाए।' मनोहर पर्रिकर ने यह बात सिंगापुर में हुए शांगरी-ला डायलॉग के दौरान पिछले दिसंबर पीएम मोदी के पाक-दौरे के संबंध में कही है। पीएम मोदी द्वारा की गई इस अकस्मात यात्रा पर पर्रिकर की टिप्पणी का बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट करके समर्थन किया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के दिल की सर्जरी से पहले पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की थी। इन सबके बीच भारत-पाकिस्तान की बातचीत जनवरी में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद खटाई में पड़ी हुई है। इस हमले की जांच के दौरान पाकिस्तानी जांचकर्ताओं ने पठानकोट का दौरा किया लेकिन भारत की ओर से NIA के अफसरों के पाकिस्तान आने के आवेदन को अभी तक पास नहीं किया गया है।
रक्षा मंत्री की मानें तो पठानकोट में भारतीय वायु सेना के बेस पर हमले में पाकिस्तानी नागरिकों की भूमिका एक 'स्वीकृत तथ्य' है। वहीं एनआईए ने भी उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार का आतंकियों को मदद पहुंचाने में कोई रोल नहीं है।
'अच्छे और बुरे आतंकी'
रक्षा मंत्री के मुताबिक 'पाकिस्तान आतंकवादियों को 'अच्छे और बुरे' के तराजू में तौलता है। वह बुरे आतंकियों के पीछे पड़े हैं लेकिन अच्छों को अफगानिस्तान और भारत में बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। जरूरी है कि इस मामले को कूटनीतिक स्तर पर सलटाया जाए।' मनोहर पर्रिकर ने यह बात सिंगापुर में हुए शांगरी-ला डायलॉग के दौरान पिछले दिसंबर पीएम मोदी के पाक-दौरे के संबंध में कही है। पीएम मोदी द्वारा की गई इस अकस्मात यात्रा पर पर्रिकर की टिप्पणी का बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट करके समर्थन किया है।
Modi opened a window of goodwill n dialogue with Pak. But that window is closing - Warns Parikkar at Shangri La
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) June 4, 2016
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के दिल की सर्जरी से पहले पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की थी। इन सबके बीच भारत-पाकिस्तान की बातचीत जनवरी में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद खटाई में पड़ी हुई है। इस हमले की जांच के दौरान पाकिस्तानी जांचकर्ताओं ने पठानकोट का दौरा किया लेकिन भारत की ओर से NIA के अफसरों के पाकिस्तान आने के आवेदन को अभी तक पास नहीं किया गया है।
रक्षा मंत्री की मानें तो पठानकोट में भारतीय वायु सेना के बेस पर हमले में पाकिस्तानी नागरिकों की भूमिका एक 'स्वीकृत तथ्य' है। वहीं एनआईए ने भी उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार का आतंकियों को मदद पहुंचाने में कोई रोल नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनोहर पर्रिकर, पठानकोट हमला, पीएम मोदी की पाकिस्तान यात्रा, मोदी-नवाज़, Manohar Parrikar, Pathankot Air Base, Modi's Pakistan Visit, Modi-Nawaz Meet