विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2012

राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का हमेशा स्वागत है : मनमोहन

राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का हमेशा स्वागत है : मनमोहन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वह राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का स्वागत करेंगे। मनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, मैंने हमेशा कहा है कि मैं राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का स्वागत करूंगा।

पिछले महीने राहुल गांधी ने कहा था कि वह कांग्रेस और सरकार में और ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाएंगे, लेकिन इसका समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तय करेंगे। अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब यह होगा, तो आपको पता चल जाएगा।

भारत की आर्थिक वृद्धि पर रेटिंग एजेंसी मूडीज के पूर्वानुमान के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, यह चिंता की बात है, लेकिन हमें निराधार निष्कर्ष नहीं निकालने चाहिए। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले साल के 6.5 प्रतिशत से बेहतर रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, Rahul Gandhi, Manmohan Singh