प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समन पाने वाले पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने 6000 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ रैकेट मामले में धनशोधन की शिकायतों की जांच कर रही इस एजेंसी से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘...जब मेरे घर पर समन आया तब मैं घर पर नहीं था और मैंने जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए फोन पर उसके संबंधित अधिकारी से संपर्क किया और अपने कर्मचारी से समन तुरंत ग्रहण करने का निर्देश दिया।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यह कहते हुए उनके बचाव में सामने आ गए कि ‘किसी व्यक्ति को समन जारी करने का मतलब यह नहीं होता कि वह अपराधी है।’
मामले को दुर्भावनापूर्ण अभियान करार देते हुए मजीठिया ने कहा, 'मैं निर्दोष हूं लेकिन मीडिया ट्रायल से गुजरता रहा हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं