
लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक (Triple Talaq) बिल पेश किया गया लेकिन एनडीए (NDA) में सहयोगी दल जेडीयू इसका विरोध कर रही है. जेडीयू (JDU) पहले भी इस मुद्दे पर विरोध करती रही है. जेडीयू का मानना है कि इस बिल पर चर्चा नहीं हुई है और ना ही एनडीए में अन्य दलों के साथ इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए चर्चा की गई. इससे पहले जून में भी जेडीयू ने साफ कर दिया था कि वह मौजूदा स्वरूप में इस बिल का समर्थन नहीं करेगी. जेडीयू बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग भी कर सकती है. अब सत्ताधारी पार्टी के लिए समस्या ये है कि एक तरफ विपक्ष इसका विरोध कर रहा है और दूसरी तरफ एनडीए की सहयोगी पार्टी भी इसके विरोध में है.
बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया गया है. बिल पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रिपल तलाक बिल पर लोकसभा में कहा, 'ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 24 जुलाई, 2019 तक 345 मामले सामने आ चुके हैं.' साथ ही उन्होंने कहा कि यह इंसाफ और इंसानियत का मामला है, हमें मुस्लिम बहनों की चिंता है. लोकसभा में जहां चर्चा के बाद उसके पास होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, 'इस बिल को लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा था.' विधेयक में एक साथ तीन तलाक कह दिए जाने को अपराध करार दिया गया और साथ ही दोषी को जेल की सज़ा सुनाए जाने का भी प्रावधान है. अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने मई में इस बिल का मसौदा पेश किया था, जिसको लेकर कई विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले NCP को लगा झटका, शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सचिन अहीर
लोकसभा में तो सरकार के पास इस बिल को पास कराने के लिए पर्याप्त नंबर है लेकिन राज्यसभा से इसे पास कराना आसान नहीं होगा.
VIDEO: ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर क्या है मोदी सरकार की रणनीति?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं