विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा, महिलाओं और टू व्हीलर्स को ऑड-ईवन से क्यों अलग रखा गया

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा, महिलाओं और टू व्हीलर्स को ऑड-ईवन से क्यों अलग रखा गया
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में 1 जनवरी से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली सरकार से पूछा है कि महिलाओं और टू-व्हीलर्स को ऑड-ईवन से क्यों अलग रखा गया है।

गौरतलब है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला 1 से 15 जनवरी तक के लिए लागू किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली सरकार ने भी 66 टीमें बनाईं हैं। ये दिल्ली पुलिस के बताए 200 स्थानों पर सहयोग करेंगी। मंगलवार को ही दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और दिल्ली पुलिस कमीश्नर मिले थे। सभी टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और मुख्य बाजारों अन्य प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात होंगी।

ऑटो चालकों की बदसलूकी, ज्यादा वसूली और जाने से मना करने जैसी स्थितियों पर नजर रहेगी। साथ ही पुलिस के साथ तैनात रहने वाले एनसीसी एनएसएस सिविल डिफेंस के लोगों को ऑड-ईवन फार्मूले लागू करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग दी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड ईवन फॉर्मूला, दिल्ली हाईकोर्ट, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, Odd-Even, Delhi High Court, Delhi Government