विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

Covaxin को आपात इस्तेमाल सूची में शामिल करने के लिए भारत बायोटेक से और जानकारी चाहिए : WHO

हैदराबाद स्थित भारत बायोटक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सरकार से कहा है कि उसने कोवैक्सिन टीके को आपात उपयोग सूची में शामिल कराने के लिए डब्ल्यूएचओ को 90% दस्तावेज जमा कर दिए हैं.

Covaxin को आपात इस्तेमाल सूची में शामिल करने के लिए भारत बायोटेक से और जानकारी चाहिए : WHO
प्रतीकात्‍मक फोटो
न्यूयॉर्क/जिनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अपने Covaxin टीके को आपात उपयोग वाली सूची (ईयूएल) में शामिल कराना चाह रही भारत बायोटेक (Bharat Biotech) से और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है. WHO की वेबसाइट पर 18 मई को जारी ‘डब्ल्यूएचओ की ईयूएल मूल्यांकन प्रक्रिया में कोविड-19 टीकों की स्थिति' पर ताजा दिशा-निर्देश रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को ईओआई (रुचि पत्र) जमा किया था तथा उससे अभी और जानकारी चाहिए. WHO के अनुसार, टीकों के आपात उपयोग की प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अनुमति देने के आवेदन गोपनीय होते हैं.

25 दिनों में कोरोना से करीब एक लाख मौतें, जानिए मई में कोविड की दूसरी लहर कैसे बन गई सुनामी

एजेंसी के अनुसार, यदि मूल्यांकन के लिए जमा किया गया कोई दस्तावेज सूची में शामिल करने के मानदंड को पूरा करता पाया जाता है तो डब्ल्यूएचओ व्यापक परिणाम जारी करेगा.इस बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने सरकार से कहा है कि उसने कोवैक्सिन टीके को आपात उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल कराने के लिए डब्ल्यूएचओ को 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा कर दिए हैं. नई दिल्ली में सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में 2.14% हुआ कोरोना पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए मामले

सूत्रों के अनुसार, भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से कहा कि शेष दस्तावेज जून तक जमा किये जा सकते हैं.सूत्रों ने बताया कि ईयूएल पर बीबीआईएल के साथ बैठक में कंपनी के प्रबंध निदेशक वी. कृष्ण मोहन और उनके सहयोगी तथा स्वास्थ्य मंत्रालय, जैवप्रौद्योगिकी विभाग तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी बैठक में शामिल हुए.

सिक्किम में करीब 100 बौद्ध भिक्षु कोरोना पॉजिटिव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com