विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2018

शादी में आने के लिए शख्स ने लगाई गुहार, सुषमा स्वराज बोलीं- गलत समय पर पासपोर्ट खोया है

अपनी शादी के लिए अमेरिका से स्वदेश की यात्रा करने जा रहे एक भारतीय नागरिक के पासपोर्ट खोने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज उसे मदद का भरोसा दिलाया.

शादी में आने के लिए शख्स ने लगाई गुहार, सुषमा स्वराज बोलीं- गलत समय पर पासपोर्ट खोया है
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपनी शादी के लिए अमेरिका से स्वदेश की यात्रा करने जा रहे एक भारतीय नागरिक के पासपोर्ट खोने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज उसे मदद का भरोसा दिलाया. पासपोर्ट खोने के बाद यह व्यक्ति अमेरिका में फंस गया है. अगस्त महीने में होने वाली अपनी शादी के लिए यह शख्स स्वदेश लौटने वाला था, लेकिन कुछ ही दिन पहले वाशिंगटन में उसका पासपोर्ट खो गया.

BJP संसदीय दल की बैठक में इस बार मंच पर रखी गईं 7 कुर्सियां, पीएम मोदी को दी गई बधाई

युवक द्वारा मदद मांगे जाने पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘डी रवि तेजा, आपने बहुत गलत समय में अपना पासपोर्ट खोया है. बहरहाल, आप अपनी शादी के लिए वक्त पर पहुंचे इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे.’   सुषमा ने अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से मानवीय आधार पर इस व्यक्ति की मदद करने तथा शीघ्र उसे पासपोर्ट दिलाने को कहा है. गौरतलब है कि तेजा ने सुषमा से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया था, ‘सुषमा स्वराज जी मेरा पासपोर्ट अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में खो गया है. मेरा अगस्त 13-15 को विवाह है. मैं 10 अगस्त को यात्रा करने वाला था. कृपया मुझे समय से विवाह में शामिल होने में मदद कीजिए. आप मेरी एक मात्र उम्मीद की किरण हैं. जो भी जरूरी हो वो कीजिए.’ युवक ने मदद को लेकर बाद में स्वराज का शुक्रिया भी अदा किया.

VIDEO: राज्यसभा में हंगामें की वजह से नहीं बोल पाईं सुषमा स्वराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com