विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2018

आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा - अमरिंदर सिंह की अपनी राय है... और मेरी अपनी

कांग्रेस पार्टी के नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा लिये गये निर्णयों का काफी सम्मान करते हैं, मगर...

आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा - अमरिंदर सिंह की अपनी राय है... और मेरी अपनी
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा लिये गये निर्णयों का काफी सम्मान करते हैं, मगर तुरंत ही यह भी स्पष्ट  कर दिया कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह चुप बैठे रहेंगे.  क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा कि वह उन लोगों के लिए उत्तरदायी है जिन्होंने ‘हमें’ ‘मूक और बधिर’ बनने के लिए वोट नहीं दिये हैं. उन्होंने कहा,‘मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं. मैं सीएम साहब का सम्मान भी करता हूं. उनकी राय उनकी है और मेरे पास अपनी राय है.’’

इमरान की पार्टी ने कहा, नवजोत सिद्धू सहित किसी भी विदेशी नेता, क्रिकेटर को शपथ समारोह में न्योता नहीं

पूर्व की बादल सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाने वाले सिद्धू ने कहा,‘यदि कोई राजनेता या अधिकारी राज्य को लूटने में शामिल पाया जाता है तो उसे मुक्त नहीं किया जाना चाहिए.  उसकी संपत्तियों को कुर्क किया जाना चाहिए. गलत करने वाले को दंड़ित करना न्याय है. मैं इसे प्रतिशोध नहीं मानता हूं. मैं इसे न्याय समझता हूं.’ सिद्धू ने कहा, ‘मैं ‘सीएम साहब’ का सम्मान करता हूं क्योंकि उनका फैसला अंतिम है.’ 

अवैध कालोनियों के नियमितीकरण की नीति पर सिद्धू ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री द्वारा लिये जाने वाले किसी भी फैसले का पूरा सम्मान करते हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैंने चुप्पी साध ली है. ’ उन्होंने पूछा,‘क्या लोगों ने मूक बधिर बनने के लिए हमे वोट दिया था? 

इमरान खान के शपथ में जाएंगे सिद्धू, कहा- यह सम्मान की बात, कपिल-गावस्कर बोले- अभी तक नहीं मिला न्योता

आम आदमी पार्टी में चल रही खींचतान के मुद्दे पर सिद्धू ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अकाली दल की ‘टीम बी’ है. सिद्धू ने विश्वास जताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार समेत अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे है.  कश्मीर पर पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के रूख पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि वह इस मुद्दे पर हमेशा भारत सरकार के साथ है. (इनपुट भाषा से)

VIDEO: सिद्धू की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा - अमरिंदर सिंह की अपनी राय है... और मेरी अपनी
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com