विज्ञापन
This Article is From May 05, 2012

एनसीटीसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की राय...

एनसीटीसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की राय...
नई दिल्ली: एनसीटीसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों में एक राय नहीं है। बैठक में शामिल होने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनसीटीसी से देश को नुकसान होगा और इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी।

वहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्रियों की एक उप-समिति बनाई जाए, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार को एनसीटीसी जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीटीसी का मूल मसौदा देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर एनसीटीसी इतना ही जरूरी है, तो इसे संसद में पास कराएं। वहीं उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि एनसीटीसी के जरिए केंद्र सरकार, राज्यों के अधिकारों में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीटीसी, राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र, NCTC, Anti-terrior Body, Chief Ministers Meet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com