विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2021

मानवाधिकार उल्लंघन की मिसाल कायम कर रहा पश्चिम बंगाल : जगदीप धनखड़

राज्यपाल ने मानवाधिकार दिवस पर एक वीडियोग्राफी संबोधन में कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के फलने-फूलने के लिए लोगों के अधिकारों की रक्षा करना आवश्यक है.

मानवाधिकार उल्लंघन की मिसाल कायम  कर रहा पश्चिम बंगाल : जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ ने मानवाधिका  दिवस पर एक वीडियोग्राफी संबोधन में ये बात कही. 
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य ने मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए एक मिसाल कायम की है. राज्यपाल ने मानवाधिकार दिवस पर एक वीडियोग्राफी संबोधन में कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के फलने-फूलने के लिए लोगों के अधिकारों की रक्षा करना आवश्यक है. धनखड़ ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए अपने संबोधन में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल ने मानवाधिकारों के उल्लंघन की एक मिसाल कायम की है. लोगों में डर ऐसा है कि वे इस पर खुलकर चर्चा तक नहीं कर सकते.''राज्यपाल ने टि्वटर पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कहा, ‘‘ममता बनर्जी आपके शासन में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है जो बेहद चिंताजनक है. बंगाल में कानून का नहीं बल्कि शासक का राज है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commisson) को इसका संज्ञान लेना चाहिए.''

बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के मामले में ममता का रुख राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक: राज्यपाल धनखड़

दरअसल, जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने के बाद से ही कई मुद्दों को लेकर धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच तनातनी रही है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मानवाधिकार दिवस के अवसर पर टि्वटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में मौलिक अधिकारों का हनन करने वाली ताकतों को हराने के लिए लोगों के बीच एकता का आह्वान किया.

प. बंगाल विधानसभा में BJP का जोरदार हंगामा, राज्यपाल जगदीप धनखड़ बिना पूरा भाषण दिए लौटे

बनर्जी ने लिखा, ‘‘आइए हम नफरत और असमानता से ऊपर उठने का संकल्प लें. आइए हम एक साथ आएं और एक-दूसरे के लिए लड़ें, एक-दूसरे के साथ खड़े हों. हम सब मिलकर उन सभी ताकतों को हरा सकते हैं जो हमारे मौलिक अधिकारों का हनन करने की हिम्मत करती हैं.''

ममता बनर्जी के 'यूपीए' वाले बयान पर जमकर बरसी कांग्रेस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com