विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2022

'108 नगर निकायों के चुनाव टाले जाएं': कोविड मामलों में तेजी का हवाला देकर BJP ने उठाई मांग

भाजपा की मांगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘‘यह जानते हुए कि हर जगह नगरपालिका चुनाव का परिणाम उनके खिलाफ होगा, भाजपा नेता अब 108 नगर निकायों में नगरपालिका चुनाव को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. वे केवल समय चाहते हैं.''

'108 नगर निकायों के चुनाव टाले जाएं': कोविड मामलों में तेजी का हवाला देकर BJP ने उठाई मांग
BJP ने पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों में चुनाव 4 सप्ताह तक स्थगित करने की अपील की है.
कोलकाता:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में कोविड​​​​-19 की मौजूदा स्थिति के कारण 108 नगर निकायों में चुनाव चार सप्ताह तक स्थगित करने की रविवार को अपील की. ये चुनाव फरवरी के अंत में होने हैं. भाजपा ने यह भी मांग की कि राज्य के चार नगर निगमों में 12 फरवरी को होने वाले मतदान और 27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं के मतदान के परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएं.

पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सोमवार को दो मांगों को लेकर राज्य चुनाव आयोग का रुख करेगी. भट्टाचार्य ने कहा,‘‘दैनिक कोविड-19 ​​​​मृत्यु के आंकड़े अब भी चिंताजनक हैं. जिलों में नये मामलों की संख्या भी काफी अधिक है. वर्तमान स्थिति में हमारा विचार है कि 27 फरवरी को 108 नगर निकायों में नगरपालिका चुनाव को कम से कम चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया जाए.''

भाजपा की मांगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘‘यह जानते हुए कि हर जगह नगरपालिका चुनाव का परिणाम उनके खिलाफ होगा, भाजपा नेता अब 108 नगर निकायों में नगरपालिका चुनाव को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. वे केवल समय चाहते हैं.''

इस बीच भाजपा के दो निलंबित नेताओं रितेश तिवारी और जॉयप्रकाश मजूमदार ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके विचारों को समायोजित कर लिया जाएगा.

तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने पिछले कुछ दशकों में पार्टी संगठन को 'ब्लॉक वार मजबूत किया है.'' भाजपा ने एक सप्ताह पहले मजूमदार और तिवारी को निलंबित कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com