West Bengal Election Live Update: बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग संपन्न, 75.06% मतदान दर्ज किया गया

West Bengal elections : पश्चिम बंगाल के आठवें चरण के मतदान में मालदा में छह, मुर्शिदाबाद में 11, कोलकाता उत्तरी में सात और बीरभूम में 11 निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान में 283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

West Bengal Election Live Update: बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग संपन्न, 75.06% मतदान दर्ज किया गया

West Bengal elections:  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है.

West Bengal elections:  पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को 35 विधानसभा क्षेत्रों में आठवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान सोमवार को शाम साढ़े छह बजे समाप्त हो गया. मालदा में छह, मुर्शिदाबाद में 11, कोलकाता उत्तरी में सात और बीरभूम में 11 निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान में 283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में कुल 84,77,728 मतदाता हैं. इनमें 43,55,835 पुरूष, 41,21,735 महिलाएं और तृतीय लिंग के 158 मतदाता हैं. कुल 11,860 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में तृणमूल कांग्रेस, बसपा और भाजपा ने 11-11 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि माकपा चार सीटों पर, कांग्रेस तीन सीटों पर, एआईएफबी दो सीटों पर तथा आरएसपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. मुकाबले में चार निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं.

LIVE Updates on West Bengal Assembly Elections in Hindi:

Apr 26, 2021 19:39 (IST)
बंगाल के सातवें चरण में 11,376 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. शाम पांच बजे तक 75.06% मतदान दर्ज किया गया.
Apr 26, 2021 18:48 (IST)
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान खत्म
Apr 26, 2021 18:42 (IST)
मुर्शिदाबाद : सातवें चरण के मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपीएटी को सील करते चुनाव अधिकारी
Apr 26, 2021 18:38 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से 136 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से 136 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं जिनमें कई अधिकारी, निरीक्षक, उप- निरीक्षक तथा कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि ये कर्मी सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, कई थानाध्यक्ष, कई पुलिस निरीक्षक, उप- निरीक्षक, कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल हैं.
Apr 26, 2021 17:14 (IST)
वोटिंग के दौरान कोविड-19 नियमों का हो रहा पालन
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. 
Apr 26, 2021 16:58 (IST)
CM ममता बनर्जी ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. 
Apr 26, 2021 16:21 (IST)
दोपहर 3:30 बजे तक 67.27% मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3:30 बजे तक 67.27% मतदान हुए हैं.

Apr 26, 2021 15:33 (IST)
पोलिंग स्टेशन नंबर 11 पर मतदाताओं की हो रही है थर्मल चेकिंग
Apr 26, 2021 13:37 (IST)
दोपहर 1:32 बजे तक 55.12% मतदान
पश्चिम बंगाल मतदान के सातवें चरण के लिए दोपहर 1:32 बजे तक 55.12% मतदान हुआ है. 
Apr 26, 2021 11:58 (IST)
2016 की तुलना में इस बार धीमी चल रही है वोटिंग
इस बार के सातवें चरण के मतदान की तुलना 2016 के विधानसभा चुनाव से की जाए तो 2016 में सुबह 9 बजे तक 20.5% मतदान हुआ था, जबकि इस साल सुबह 9 बजे तक 17.29% वोटिंग हुई है. वहीं, 2016 में सुबह 11 बजे तक  40.2% मतदान हुआ था, जो इस साल यानी आज के चुनाव में 37.72% है. इस तरह पिछले चुनाव से तुलना की जाए तो फिलहाल बंगाल में सातवें चरण का मतदान थोड़ा धीमा चल रहा है. 

2016 में बंगाल में कुल मतदान 83% रहा था, जबकि सातवें चरण में 79.9% वोटिंग हुई थी. ऐसे में अब देखना होगा कि शाम तक सातवें चरण का मतदान प्रतिशत क्या रहता है. हालांकि, अभी तक पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग थोड़ी कम हो रही है.
Apr 26, 2021 11:46 (IST)
सुबह 11:36 बजे तक 37.72% मतदान
पश्चिम बंगाल चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 11:36 बजे तक 37.72% मतदान हुआ.
Apr 26, 2021 10:54 (IST)
PM मोदी की पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से खास अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत आज हो रहे मतदान में मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने और इस दौरान कोविड-19 से बचाव के तमाम उपायों का पालन करने की अपील की है. 
( इनपुट भाषा से लिया गया है)
Apr 26, 2021 10:01 (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 9:32 बजे तक 17.47% मतदान हुआ है.

Apr 26, 2021 09:36 (IST)
TMC सांसद नुसरत जहां ने डाला वोट
टीएमसी सांसद नुसरत जहां रूही और उनके माता-पिता ने कोलकाता के सातवें चरण के मतदान केंद्र पर वोट डाला है. 



Apr 26, 2021 08:38 (IST)
ममता चुनाव हार चुकी हैं: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय
Apr 26, 2021 08:37 (IST)
वोट डालने पहुंचे अभिषेक बनर्जी 

Apr 26, 2021 07:45 (IST)
पीएम मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील की
Apr 26, 2021 07:44 (IST)
पोलिंग बूथ पर दिख रही हैं लाइनें
Apr 26, 2021 07:44 (IST)
सातवें चरण के लिए मतदान शुरू 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान तय समय से सुबह 7 बजे शुरू हुआ.