विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2018

Weather Report : सतर्क रहें, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, बिहार-झारखंड, दिल्ली-पंजाब और हरियाणा में 10 अगस्त तक भारी बारिश अनुमान

उत्तराखंड में दर्जनों सडकें भूस्खलन के कारण बंद हो गयी हैं जिनसे कई स्थानों पर आवागमन अवरूद्ध हो गया है. राजधानी देहरादून सहित कई शहरों में कई स्थानों पर जलजमाव होने तथा घरों में पानी घुसने की खबर है.  

Weather Report : सतर्क रहें, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, बिहार-झारखंड, दिल्ली-पंजाब और हरियाणा में 10 अगस्त तक भारी बारिश अनुमान
उत्तराखंड में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भारी बारिश के कारण आज सुबह कई जगहों पर भूस्खलन हुआ जिसके बाद रोहरू-शिमला मार्ग को बंद कर दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस मार्ग के कल खुलने की संभावना है.  पुलिस ने बताया कि रोहरू-शिमला मार्ग के बंद होने के बाद मोटरसवार ताहू सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस सड़क पर भारी संख्या में वाहनों के कारण जबर्दस्त जाम लग गया है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज शाम हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग समेत विभिन्न स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है. दिन में भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई थी.   विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग ने कल भी आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है.

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई क्षेत्रों सोमवार को भारी बारिश की संभावना

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अलग—अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये जबकि पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है . पूरे प्रदेश में दर्जनों सडकें भूस्खलन के कारण बंद हो गयी हैं जिनसे कई स्थानों पर आवागमन अवरूद्ध हो गया है. राजधानी देहरादून सहित कई शहरों में कई स्थानों पर जलजमाव होने तथा घरों में पानी घुसने की खबर है.  

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 6 जिलों में बाढ़ का खतरा, गोंडा में बांध में दरार आने से मचा हड़कंप

6 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा

7 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक

8 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालाय, नगालैंड और मणिपुर

9 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक

10 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, कर्नाटक

प्राइम टाइम: सड़कों का रख-रखाव इतना ख़राब क्यों?​


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com