विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2021

हम नहीं गिराएंगे गहलोत सरकार, 2023 में खुद बहुमत की सरकार बनाएंगे : अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को इसे ''भ्रष्ट, निकम्मी और बैसाखी के सहारे चलने वाली सरकार'' करार दिया और आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में रोड़े अटका रही है.

हम नहीं गिराएंगे गहलोत सरकार, 2023 में खुद बहुमत की सरकार बनाएंगे : अमित शाह
अमित शाह रोडशो के रूप में सीतापुरा पहुंचे, उनका रास्ते में कई जगह भव्य स्वागत किया गया. 
जयपुर:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को इसे ''भ्रष्ट, निकम्मी और बैसाखी के सहारे चलने वाली सरकार'' करार दिया और आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में रोड़े अटका रही है. हालांकि, साथ ही उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आरोपों को गलत बताते हुए कहा - ''भाजपा (BJP) आपकी सरकार नहीं गिराएगी बल्कि 2023 में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी.'' एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जयपुर पहुंचे अमित शाह ने भाजपा जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी.

अमित शाह ने किया फोन, किसान नेताओं ने बातचीत के लिए बनाया पैनल : संयुक्त किसान मोर्चा

मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ''उनको हमेशा डर रहता है कि मेरी सरकार गिर जाएगी, मेरी सरकार गिर जाएगी...भइया कौन गिरा रहा है? कोई नहीं गिरा रहा. मगर आप ऐसा क्या कर रहे हो कि आपके ही लोग भागे जा रहे हैं?'' वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ''भाजपा कभी आपकी सरकार नहीं गिराएगी. भाजपा 2023 में जनता के सामने जाकर मजबूती के साथ अपना पक्ष रखकर प्रचंड बहुमत के साथ फिर से चुनकर यहां आने वाली है.'' याद रहे पिछले साल तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई विधायकों के बागी रुख अपना लेने के कारण अपनी सरकार पर आए राजनीतिक संकट के बाद मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार यह आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा के नेताओं ने उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया.

अमित शाह ने पार्टी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ''इसलिए, मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि इसी राजस्थान में निकम्मी  और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल समेत उखाड़ कर फेंक देना है और यहां पर भाजपा की सरकार बनानी है.'' केंद्रीय गृह मंत्री ने इस मौके पर कानून व्यवस्था, शिक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है और वह केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में रोड़े अटका रही है.

शाह ने कहा, ''केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान में ढेर सारे काम करना चाहती है लेकिन उसमें रोड़ा अटकाया जा रहा है. इस सरकार ने बहुत सारे कर्ज लिए हैं जिसके चलते राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति पर 65,300 रुपये का कर्ज है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘बैसाखियों के सहारे चलने वाली गहलोत सरकार ने चुनाव में आने से पहले बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था. क्या हुआ? किसानों से झूठे वादे कर ये लोग सत्ता में आए हैं, वादे पूरे करने की हिम्मत नहीं है.''

गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ''आप (राज्य कांग्रेस और सरकार) अतंकर्लह में ही व्यस्त है. पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है. लॉ एंड आर्डर का मतलब होता है कानून-व्यवस्था. गहलोत जी ने इसका मतलब कर दिया है ''लो और आर्डर'' करो. इसके परिणाम स्वरूप लूट के मामलों में 40 प्रतिशत, अपहरण के मामलों में 25 प्रतिशत, बलात्कार में मामले में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.'' गृहमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी चुटकी ली और कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं जरा आप बताइये कि आपने गरीबी के लिये क्या किया. हां एक काम हुआ है अब राहुल बाबा ट्वीट करने लगे हैं. ट्वीट तो करते हैं लेकिन कोई काम भी करते हैं या नहीं, यह मालूम नहीं. ''

अमित शाह से मिले असम-मिजोरम के मुख्यमंत्री, सीमा विवाद पर कमेटी बनाने की बनी सहमति

शाह ने कहा, '‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देशभर के अंदर पेट्रोल डीजल के टैक्स घटाये. परन्तु राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री जी को तिजोरी बहुत प्रिय है, जनता की दिक्कत प्रिय नहीं.'' उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि गहलोत सरकार दाम कम कर नहीं है, हमें आंदोलन करके उन्हें मजबूर कर देना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ढेर सारे ऐसे कदम उठाये जिसमें हमारी अर्थव्यवस्था दिन दूनी रात चौगुनी बढी लेकिन सबसे बड़ा काम उन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का किया है. दस साल तक मनमोहन सिंह-सोनिया की सरकार चली. कई बार पाक आतंकवादियों ने हमले किये, हमारे जवान हताहत हुए लेकिन दिल्ली के हुक्कमरानों के सिर पर जू नहीं रेंगती थी. मौनी बाबा मनमोहन सिंह कुछ नहीं बौलते थे. पूरी दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया .''

गृह मंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा - ''केंद्र सरकार ने सात साल में काफी काम किए और सबसे बड़ा काम देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का किया है.''  शाह ने कहा कि देश में गरीबी हटाओ का नारा 70 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया लेकिन गरीबी हटाने का काम सही मायने में 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुआ. जैसलमेर से यहां पहुंचे शाह ने इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. शाह यहां रोडशो के रूप में सीतापुरा पहुंचे और रास्ते में उनका कई जगह भव्य स्वागत किया गया. 

देश प्रदेशः अमित शाह ने किसान नेताओं से साधा संपर्क, सरकार से चर्चा के लिए किसानों ने बनाई कमेटी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com