विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2018

बच्चियों से बलात्कार के लिए मौत की सजा का कानून बनाएंगे: महबूबा मुफ्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में कानून को बाधित नहीं होने देगी और बच्ची के साथ इंसाफ होगा.

बच्चियों से बलात्कार के लिए मौत की सजा का कानून बनाएंगे: महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती की फाइल फोटो
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सरकार बच्चियों के साथ होने वाले रेप के मामले को रोकने के लिए राज्य में कड़े कानून लाने की तैयारी में है. गुरुवार को सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी सरकार बच्चियों से बलत्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी. गौरतलब है कि उनका यह बयना कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के मामले के बाद आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में कानून को बाधित नहीं होने देगी और बच्ची के साथ इंसाफ होगा.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों का भरोसा जीत सकते हैं : महबूबा मुफ्ती

खास बात है कि कठुआ में बच्ची के साथ हुए रेप के मामले ने तुल पकड़ लिया है. इस मामले में जम्मू में वकील सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर ही उन्होंने शुक्रवार को जम्मू बंद बुलाया है. महबूबा ने कानून में बदलाव को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा कि हम बच्चियों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएंगे ताकि इस मासूम बच्ची का मामला इस तरह का आखिरी मामला रह जाए.

यह भी पढ़ें: महबूबा की प्रधानमंत्री से गुजारिश, पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू हो

उन्होंने इस घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समूह के गैर-जिम्मेदाराना काम और बयानों से कानून को बाधित नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है , जांच तेजी से चल रही है और इंसाफ किया जाएगा. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com