विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

केरन घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना के समर्थन के सबूत : जनरल बिक्रम सिंह

सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना पर सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने का आरोप लगाते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि बिना पाकिस्तानी सेना की मदद और जानकारी के इतनी बड़ी संख्या में घुसपैठ संभव नहीं है। जनरल सिंह ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि इस तरह की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का समर्थन रहता है। जनरल सिंह की राय है कि ठंड से पहले इस तरह घुसपैठ की और गतिविधियों को पाकिस्तानी सेना अंजाम देगी।

सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचड़ा ने कहा है कि पाक सेना की मदद बिना घुसपैठ संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और निगरानी की जा रही है।

नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ के खिलाफ सेना के अभियान का मंगलवार को पंद्रहवां दिन है।

माना जा रहा है कि यह लड़ाई अपने आखिरी दौर में है और सेना बिल्कुल आखिरी सफाये में जुटी हुई है।

बीती देर रात जारी एक बयान में सेना ने कहा कि दो हफ्तों के दौरान आतंकियों ने शालाभाटो इलाके के अलग−अलग हिस्सों से चार बार घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन, सेना ने घुसपैठियों के मंसूबे नाकाम कर दिए।

सात आतंकियों को मार गिराया गया है। 13 एके 47 राइफलें, चार डिस्पोजेबल राइफलें, एक स्नाइपर, 42 हथगोले और जंग के दूसरे सामान बरामद किए हैं।

कई आतंकी अपने हथियार छोड़ वापस नियंत्रण रेखा के पार भाग गए हैं। सेना ने माना है कि कई आतंकी मारे गए हैं और घुसपैठियों के शव खींच कर सीमा पार ले गए होंगे।

यह पूरा अभियान नौ हजार से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर बहुत घने जंगलों के बीच चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
केरन घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना के समर्थन के सबूत : जनरल बिक्रम सिंह
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com