विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

हम पाकिस्तान के लोगों से नहीं आतंक से घृणा करते हैं : राजनाथ

हम पाकिस्तान के लोगों से नहीं आतंक से घृणा करते हैं : राजनाथ
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह खुद आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकता तो वह भारत की मदद ले सकता है. एक जनसभा को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को उकसाने के लिए विश्व में अलग थलग पड़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान सरकार आतंकवाद से छुटकारा चाहता है और अगर पाक सरकार खुद आतंकवाद को समाप्त नहीं कर सकता तो वह भारत की मदद ले सकता है. भारत पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म करने के लिए तैयार है.’ सिंह ने कहा, ‘हम पाकिस्तान के लोगों से नहीं बल्कि पाकिस्तान में आतंकवाद से घृणा करते हैं.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, उरी आतंकी हमला, भारत पाक संबंध, आतंकवाद, Rajnath Singh, Uri Attack, India Pak Relations, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com