जोधपुर:
भंवरी देवी केस की गुत्थी परत दर परत खुलती जा रही है। आज सीबीआई ने गोताखोरों की मदद से राजीव गांधी नहर से एक महिला की घड़ी, दांत, जली हुई हड्डी, टूटा हुआ चेन और पैर में पहना जाने वाला बिछिया बरामद किया है।
अब सीबीआई इन चीजों की पहचान के लिए मामले के एक और आरोपी बिश्नाराम को लेकर आई है। इससे पहले दो आरोपी कैलाश जाखड़ और ओमप्रकाश पहले से ही यहां मौजूद हैं।
जोधपुर से करीब सौ किलोमीटर दूर जालोड़ा गांव में अब भी तलाश जारी है। कल गोताखोरों ने नहर से एक बैट बरामद किया था। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया था कि भंवरी की पहचाना खत्म करने के लिए उन्होंने उसके सिर पर बैट से वार किया था।
अब सीबीआई इन चीजों की पहचान के लिए मामले के एक और आरोपी बिश्नाराम को लेकर आई है। इससे पहले दो आरोपी कैलाश जाखड़ और ओमप्रकाश पहले से ही यहां मौजूद हैं।
जोधपुर से करीब सौ किलोमीटर दूर जालोड़ा गांव में अब भी तलाश जारी है। कल गोताखोरों ने नहर से एक बैट बरामद किया था। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया था कि भंवरी की पहचाना खत्म करने के लिए उन्होंने उसके सिर पर बैट से वार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं