जोधपुर:
भंवरी देवी हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी कैलाश जाखड़ जोधपुर की सत्र अदालत परिसर से फरार हो गया है। पुलिस उसे एक अन्य मामले के सिलसिले में अदालत में पेश करने आई थी। जाखड़ को जनवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और वह तभी से जोधपुर जेल में बंद था।
36 साल की नर्स भंवरी देवी की पिछले साल अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उसने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा से 50 लाख रुपये की मांग की थी, जिनके साथ वह एक अश्लील सीडी में नजर आई थी।
उसके पास लूनी के विधायक मलखान सिंह के साथ भी एक ऐसी ही सीडी थी। मदेरणा और मलखान दोनों उसकी हत्या करवाना चाहते थे, लेकिन सीबीआई के मुताबिक मलखान सिंह का दांव पहले लग गया। कैलाश जाखड़ बिशना गैंग का सदस्य है, जिसने कथित रूप से भंवरी की लाश को ठिकाने लगाया था।
36 साल की नर्स भंवरी देवी की पिछले साल अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उसने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा से 50 लाख रुपये की मांग की थी, जिनके साथ वह एक अश्लील सीडी में नजर आई थी।
उसके पास लूनी के विधायक मलखान सिंह के साथ भी एक ऐसी ही सीडी थी। मदेरणा और मलखान दोनों उसकी हत्या करवाना चाहते थे, लेकिन सीबीआई के मुताबिक मलखान सिंह का दांव पहले लग गया। कैलाश जाखड़ बिशना गैंग का सदस्य है, जिसने कथित रूप से भंवरी की लाश को ठिकाने लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं