विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2012

नहर में मिलीं हड्डियां भंवरी देवी की ही हैं : एफबीआई

नहर में मिलीं हड्डियां भंवरी देवी की ही हैं : एफबीआई
नई दिल्ली: भंवरी देवी हत्याकांड में जांच के आगे बढ़ने के क्रम में एफबीआई ने सीबीआई को बताया है कि राजस्थान की एक नहर से मिली हड्डियां भंवरी देवी की हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी एजेंसी ने सीबीआई को बताया है कि इस साल के शुरू में जोधपुर में एक नहर से मिली हड्डियां 36 वर्षीय भंवरी देवी की हैं जिनमें दांत और खोपड़ी के हिस्से भी शामिल हैं। सीबीआई ने राजीव गांधी लिंक नहर में चार दिन की तलाशी के दौरान बैग, कलाई घड़ी, बिछुए, नाक की बाली, टूटे हुए आभूषण (एक झुमके सहित), जली हुई हड्डियों के टुकड़े, पांच दांत, लकड़ी का बल्ला और दो देसी पिस्तौल तथा कुछ कपड़े (जो आरोपी कैलाश जाखड़ के बताए जाते हैं) बरामद किए थे। सीबीआई ने दावा किया था कि बरामद सामान मारी गई नर्स भंवरी देवी का है और यह महत्वपूर्ण साक्ष्य है। इसके अलावा एजेंसी ने नमूने एफबीआई को भी भेजे थे जिसे दांतों के डीएनए परीक्षण में विशेषज्ञता हासिल है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुखराज, दिनेश और रेशमाराम के खिलाफ अपहरण और हत्या के मामले में तीन आरोप पत्र दायर किए हैं, जबकि फरार आरोपी इंदिरा बिश्नोई (जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की बहन) के खिलाफ जांच लंबित है। आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 364 (अपहरण या हत्या के लिए अपहरण), 201 (अपराध के साक्ष्य मिटाने) और 302 (हत्या) के आरोप लगाए गए हैं। मामले में 17 आरोपियों में से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक महिपाल मदेरणा और मलखान बिश्नोई सहित 16 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि इंदिरा बिश्नोई फरार है। भंवरी देवी का पिछले साल अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
FBI Identifies Bhanwari Devi's Bones, Bhanwari Devi Case, एफबीआई को मिली भंवरी की हड्डियां, भंवरी देवी केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com