विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2018

2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर होगा वीवीपीएटी का इस्तेमाल : चुनाव आयुक्त

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा.

2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर होगा वीवीपीएटी का इस्तेमाल : चुनाव आयुक्त
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा. अरोड़ा ने यहां कहा, ‘‘विगत में हुए चुनावों में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल सफल रहा है और इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वीवीपीएटी मशीन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.’’

Exclusive: EVM और VVPAT बनाने वाली कंपनियां सुस्त हैं, बोले चुनाव आयोग के पूर्व अधिकारी मेंदीरत्ता

वीवीपीएटी एक ऐसी मशीन है, जिससे उस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली पर्ची निकलती है जिसे मतदाता ने वोट दिया होता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि वोट उसी उम्मीदावर को गया है, जिसे मतदाता ने वोट दिया हो. बाद में पर्ची एक बॉक्स में गिर जाती है और मतदाता इसे अपने घर नहीं ले जा सकता.

समय से पहले 2019 का आम चुनाव कराना मुश्किल! जानें वजह

अरोड़ा अमृतसर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

VIDEO: फ़ुल प्रूफ है ईवीएम और वीवीपैट : ओपी रावत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: