विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

मैं चाहता हूं कि सैनिक के तौर पर याद किया जाऊं : जनरल सिंह

मैं चाहता हूं कि सैनिक के तौर पर याद किया जाऊं : जनरल सिंह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
थलसेना प्रमुख के तौर पर विवादित कार्यकाल पूरा कर रिटायर होने जा रहे जनरल वीके सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि उन्हें एक ऐसे सैनिक के तौर पर याद किया जाए जिसने वह काम किया जो सेना के पूरी तरह अनुकूल था।
पुणे: थलसेना प्रमुख के तौर पर विवादित कार्यकाल पूरा कर शुक्रवार को रिटायर होने जा रहे जनरल वीके सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि उन्हें एक ऐसे सैनिक के तौर पर याद किया जाए जिसने वह काम किया जो सेना के पूरी तरह अनुकूल था।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि मैं एक ऐसे सैनिक के तौर पर याद किया जाना चाहता हूं जिसने वह काम करने की कोशिश की जो सेना के पूरी तरह अनुकूल था।’’ खुद से जुड़े विवादों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए उन्होंने कहा कि उनके और रक्षा मंत्रालय के बीच किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।

थलसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने थलसेना को और ज्यादा प्रभावी, सतर्क और भविष्य के लिए चुस्त बनाने का लक्ष्य तय किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमने थलसेना को उस रास्ते पर ला दिया है। यह ऐसी चीज नहीं है कि जिसे एक या दो सालों में हासिल किया जा सके। यह 15 से 20 सालों में होगा। मुझे यकीन है कि यह जारी रहेगा।’’ थलसेना के ‘‘गैर-राजनीतिक’’, ‘‘पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष’’ और ‘‘निष्पक्ष’’ होने पर जोर देते हुए जनरल सिंह ने कहा कि उसने वही किया जो कहा। ‘‘यह मेरी या किसी और की थलसेना नहीं है और एक राष्ट्र के रूप में मेरा मानना है कि हमें अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए।’’ अपने और सरकार के बीच गलतफहमी की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी सशस्त्र बलों को समर्थन देने के मामले में बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं।

जनरल ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय और हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है। थलसेना सरकार का हिस्सा है। हम उनमें से एक हैं। हम जो भी कहते हैं उसे सुना जाता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army Chief Letter To PM, सेनाप्रमुख का प्रधानमंत्री को खत, Army Chief, General VK Singh, सेनाप्रमुख, सेनाध्यक्ष, जनरल वीके सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com