वेंकैया नायडू Vs गोपाल कृष्‍ण गांधी : उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान

लगातार दो बार से इस पद पर मौजूद उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है.

वेंकैया नायडू Vs गोपाल कृष्‍ण गांधी : उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान

वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

खास बातें

  • हामिद अंसारी लगातार दो बार इस पद पर रहे
  • सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
  • शनिवार शाम को ही नतीजा आने की उम्‍मीद

देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति पद के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा है. सत्‍तारूढ़ एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और विपक्षी यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्‍ण गांधी मैदान में है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. नतीजों की घोषणा भी कल ही हो जाएगी. लगातार दो बार से इस पद पर मौजूद उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है. सीक्रेट बैलट के जरिये यह मतदान होता है. इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्‍य वोट देते हैं. इसमें नामांकित सदस्‍य भी वोट देते हैं. इस चुनाव में बैलट पेपर पर कोई चुनाव चिन्‍ह नहीं होता बल्कि उम्‍मीदवारों के नाम होते हैं.  

पढ़ें: उपराष्‍ट्रपति चुनाव : ऐसे छह उपराष्‍ट्रपति, जो बाद में बने राष्‍ट्रपति

वोटों का गणित
A. राज्‍यसभा
निर्वाचित: 233
नामांकित: 12

B. लोकसभा
निर्वाचित: 543
नामांकित: 2
दोनों सदनों के कुल सदस्‍य: 790

पढ़ें: उपराष्‍ट्रपति चुनाव : वेंकैया नायडू ने पर्चा भरने के बाद कहा, पार्टी ने मां की तरह ख्‍याल रखा

बीजेपी का आंकड़ा
वैसे आंकड़े एनडीए उम्‍मीदवार वेंकैया नायडू के पक्ष में हैं. इसका कारण यह है कि 545 सदस्‍यीय लोकसभा में बीजेपी के 281 सदस्‍य हैं और पूरे राजग खेमे के पास यहां 338 मत हैं. राज्‍यसभा का आंकड़ा भी अब बीजेपी के पक्ष में हो गया है. वहां बीजेपी के पास अब 58 सदस्‍य हो गए हैं. कांग्रेस के ऊपरी सदन में 57 मत हैं. इस सदन में भी अब एनडीए के पक्ष में आंकड़ा है.
 
VIDEO: गोपाल कृष्‍ण गांधी यूपीए के उम्‍मीदवार बने


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com