विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण पर अहम बैठक आज, सुरक्षा कड़ी

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण पर अहम बैठक आज, सुरक्षा कड़ी
अयोध्‍या: अयोध्‍या में आज राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक राम जन्‍मभूमि न्‍यास ट्रस्‍ट की अध्‍यक्षता में मनी रामदास छावनी मंदिर में होगी।

बैठक में विश्‍व हिंदू परिषद के वरिष्‍ठ नेता अशोक सिंघल, प्रवीण तोगड़िया और राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपाल दास के शामिल होने की बात कही जा रही है। बैठक के मद्देनजर पुलिस ने अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी है। बैठक स्‍थल एवं उसके आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

दरअसल, मंदिर निर्माण के सिलसिले में पिछले हफ़्ते ही अशोक सिंघल ने कहा था कि मुस्लिमों को अयोध्या काशी और मथुरा की सारी विवादित ज़मीनों को हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम मंदिर, राम मंदिर निर्माण, विश्‍व हिंदू परिषद, वीएचपी, अशोक सिंघल, अयोध्‍या, राम जन्‍मभूमि न्‍यास ट्रस्‍ट, मनी रामदास छावनी मंदिर, प्रवीण तोगड़िया, महंत गोपाल दास, Ram Mandir, Ram Temple Issue, Ram Mandir In Ayodhya, Ayodhya, Vishva Hindu Parishad, VHP, Ashok Singhal, Praveen Togadia, Ram Janam Bhoomi Nyas Trust, Mahant Gopal Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com