बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था. क्योंकि कनिका कपूर ने संक्रमित अवस्था में ही कई नेताओं से मुलाकात की थी. इनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वसुंधरा राजे ने जानकारी साझा की है कि उनकी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने यह भी बताया कि एहतियातन राजे और उनका बेटे दुष्यंत सिंह अगले 15 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे.
मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि #Covid19 टेस्ट की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि सावधानी के तौर पर दुष्यंत और मैं अगले दो सप्ताह तक आइसोलेशन में ही रहेंगे।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 21, 2020
बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह कोरोना पीड़ित सिंगर कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद दुष्यंत सिंह ने कई सांसदों से मुलाकात की थी. यहां तक कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की थी. दरअसल राष्ट्रपति भवन की ओर से आयोजित ब्रेकफास्ट में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले वे दुष्यंत सिंह के साथ बैठे हुए थे. AAP सांसद संजय सिंह, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और जितिन प्रसाद ने भी खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सारे अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट में लिखा- "कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं