विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

वैष्णोदेवी मंदिर क्षेत्र के लिए बनेगा 40-50 वर्ष का मास्टर प्लान

वैष्णोदेवी मंदिर क्षेत्र के लिए बनेगा 40-50 वर्ष का मास्टर प्लान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: जम्मू कश्मीर के रियासी जिला स्थित माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के पूरे क्षेत्र के लिए 40-50 वर्ष की अवधि के लिए एक मास्टर प्लान बनेगा. यह निर्णय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा की ओर से किया गया जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

यह निर्णय बोर्ड की नई दिल्ली में आयोजित 58वीं बैठक में किया गया. उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार करने की जरूरत पर बल दिया ताकि पर्याप्त रूप दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में उन आधारभूत सुविधाओं के उस पैमाने एवं क्षमता का पता लगाया जा सके जो श्रद्धालुओं को मुहैया कराने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने और प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए यात्रा के सभी पहलुओं के संबंध में एक सुनियोजित दृष्टिकोण अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर, रियासी जिला, एन एन वोहरा, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, Vaishno Devi Cave Temple, Reasi District, NN Vohra, Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board