विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

पुलिस की जारी की कड़ी चेतावनी, तो पूरे राज्य से 180 जमात से जुड़े हुए लोग आए सामने

कोरोना वायरस संक्रमण पर उत्तराखंड पुलिस की चेतावनी के बाद मंगलवार तक प्रदेश भर में तबलीगी जमातों से जुड़े 180 लोग सामने आये.

पुलिस की जारी की कड़ी चेतावनी, तो पूरे राज्य से 180 जमात से जुड़े हुए लोग आए सामने
कड़ी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने की चेतावनी दी गयी थी
देहरादून:

कोरोना वायरस संक्रमण पर उत्तराखंड पुलिस की चेतावनी के बाद मंगलवार तक प्रदेश भर में तबलीगी जमातों से जुड़े 180 लोग सामने आये जबकि जानबूझकर अपनी जानकारी छुपाने वाले दो जमातियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश के पुलिस मुखिया अनिल रतूडी द्वारा पांच अप्रैल को तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद हाल में राज्य में आये लोगों से 24 घंटे के भीतर प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत होने या कड़ी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने की चेतावनी दी गयी थी जिसके अनुपालन में अब तक प्रदेश भर में 180 लोग सामने आए हैं. 

उन्होंने बताया कि ये जमाती अलग-अलग जगहों में सामने आये हैं जिनमें देहरादून, पौडी, नैनीताल और हरिद्वार जिले शामिल हैं. कुमार ने बताया कि निगरानी के जरिए हरिद्वार और रूड़की में दो ऐसे व्यक्तियों के बारे में पता चला जो हाल में राजस्थान के अलवर में जमात में शामिल होकर आये हैं लेकिन उन्होंने अपनी जानकारी छुपाई है. उन्होंने बताया कि इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 301 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. 

कुमार ने बताया कि इसके अलावा, एक से पांच अप्रैल के बीच चोरी-छिपे प्रदेश में प्रवेश कर रहे 41 लोगों तथा इन्हें शरण देने वाले हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के चार लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है . उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रदेश भर में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Video: 65 वर्षीय कोरोना का मरीज सरकारी अस्पताल से भागा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com