उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सात साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बदसलूकी किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पिथौरागढ़ की रहने वाली यह बच्ची हल्द्वानी में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। 20 नवंबर की रात वह शादी के पंडाल से गायब हो गई थी। बाद में पास के जंगल में उसका शव मिला। पुलिस ने लड़की के साथ बदसलूकी की बात से इनकार नहीं किया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि आरोपियों को पकड़ने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच के लिए भेजा गया है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर गिरफ्तार किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं