विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

उत्तराखंड में पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को हरिद्वार में एक सड़क दुर्घटना में उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी कार एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गई.

बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
हादसे में सांसद के कंधे, गर्दन और अन्य हिस्सों में कुछ अंदरूनी चोटें आई
देहरादून:

उत्तराखंड में पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को हरिद्वार में एक सड़क दुर्घटना में उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी कार एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गई. हालांकि, दुर्घटना में सांसद को कंधे, गर्दन तथा अन्य हिस्सों में कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं. उनके कार चालक और गनर को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना दिल्ली से पौड़ी जाते समय हरिद्वार में भीमगौडा के पास उस दौरान हुई जब एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में रावत की कार पलट गई. 

उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, दो गिरफ्तार

सांसद को तत्काल हरिद्वार में एक अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया. एम्स ऋषिकेश में उनकी जांच की जा रही है. उत्तराखंड के पूर्व भाजपा अध्यक्ष रावत ने बताया कि दुर्घटना के समय वह पौड़ी जा रहे थे जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी. 

Video: पिथौरागढ़ और चमोली में तीन जगह बादल फटा, एक की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com