विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : कांग्रेस लखनऊ में आज करेगी शक्ति प्रदर्शन, शीला दीक्षित और राज बब्बर पहुंचेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : कांग्रेस लखनऊ में आज करेगी शक्ति प्रदर्शन, शीला दीक्षित और राज बब्बर पहुंचेंगे
शीला दीक्षित और राज बब्बर का आज यूपी में दौरा (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यूपी कांग्रेस आज लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी। यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरे और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद शीला दीक्षित और राज बब्बर का ये पहला दौरा है।

दोनों के साथ यूपी चुनाव प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद और दूसरे वरिष्ठ नेता भी आज लखनऊ आ रहे हैं। सभी की स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक जगह जगह होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। इसे यादगार बनाने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से जुलूस के साथ पूरी टीम को पार्टी कार्यालय लाया जाएगा।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, राज बब्बर, शीला दीक्षित, Sheila Dikshit, Raj Babbar, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Assembly Elections