
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश में लोगों को कैश की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है
शनिवार को ही यूपी को भारतीय रिजर्व बैंक से 5,000 करोड़ रुपये मिले थे
आरबीआई के इस कदम का पीएम की रैली से कुछ लेना देना नहीं है : बीजेपी
ख़बर के मुताबिक राज्य के कुछ सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से कहा था कि कैश की कमी से विधानसभा चुनावों में पार्टी की उम्मीदों को झटका लग सकता है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से लोगों को कैश की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि शनिवार को ही नकदी संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को भारतीय रिजर्व बैंक से 5,000 करोड़ रुपये मिले थे. रिजर्व बैंक ने कार्गो विमान के माध्यम से ये नकद उत्तर प्रदेश पहुंचाए.
इस मामले पर अब राजनीति भी गर्म हो गई है. कांग्रेस जहां यह आरोप लगा रही है कि चूंकि सोमवार को पीएम मोदी की कानपुर में रैली है इसलिए ने सरकार ने ये कदम उठाया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि रिजर्व बैंक के इस कदम का पीएम की रैली से कुछ लेना देना नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय रिजर्व बैंक, नकदी की किल्लत, कैश की किल्लत, यूपी को 5000 करोड़, पीएम मोदी की रैली, कानपुर रैली, Reserve Bank Of India, Cash Crunch, PM Narendra Modi, Money In Uttar Pradesh, PM Modi Rally In Kanpur