उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आज (रविवार, 20 फरवरी) को NDTV से बातचीत में दावा किया कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के पहले दो चरणों में ही "शतक" पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले के दो चरणों में उनके गठबंधन को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण में 16 जिलों की कुल 59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. साल 2017 में इनमें से मात्र नौ सीटों पर ही सपा को जीत मिली थी, जबकि बीजेपी ने 49 सीटें जीती थीं. हालांकि, सपा इस बार उत्साहित है.
राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखे जाने वाले अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में वोट डालने के बाद एनडीटीवी से कहा, "हमने पहले दो चरणों में शतक लगाया है और अगले दो चरणों में भी समाजवादी पार्टी गठबंधन सबसे आगे रहेगा."
"बीजेपी की पर्ची ही निकल रही है": अखिलेश यादव की पार्टी ने लगाया अनियमितता का आरोप
उत्तर प्रदेश की लड़ाई को 2024 के आम चुनावों का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. पहले दो चरणों में कुल 113 सीटों पर मतदान हुआ. उनमें से अधिकांश पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हिस्सा है, जो किसान आंदोलन का केंद्र रहा है.
इस चुनाव में अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ अपने मुस्लिम-यादव वोट बैंक के आधार को बढ़ाया है. गठबंधन में अन्य पिछड़े वर्गों के नेताओं को साथ लाकर बड़ा गठबंधन और बड़ा वोट बैंक बनाने की कोशिश की है. उनके प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी हैं, जिनके समर्थकों का 30 से अधिक सीटों पर प्रभाव है.
यूपी में बीजेपी की रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रोजगार के मुद्दे पर झेलनी पड़ी नारेबाजी
गठबंधन दलों के सहयोगियों में सबसे पहले, अखिलेश यादव राज्य का चुनाव लड़ रहे हैं. वो करहल से चुनावी मैदान में हैं. यह सीट उनके पारिवारिक गढ़ मैनपुरी का हिस्सा है. बीजेपी ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. बघेल मुलायम सिंह यादव के काफी करीब रह चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं