करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इनकम टैक्स विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाया है. करदाताओं के चार्टर के साथ इनकम टैक्स विभाग ने डेडिकेटेड ई-मेल आईडी की सुविधा शुरू की है. इनकम टैक्स की इस फेसलेस स्कीम के तहत लंबित मामलों के संबंध में शिकायत दर्ज की जा सकती है.
In a move aimed to further improve taxpayer services in alignment with the Taxpayers' Charter, the Income Tax Department creates dedicated e-mail ids for registering grievances in respect of pending cases under the Faceless Scheme.(1/2)@nsitharamanoffc@mppchaudhary@FinMinIndia
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 7, 2021
शिकायतें इन email-id पर भेजी जा सकती हैं:
फेसलेस असेसमेंट के लिए: samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in
फेसलेस पेनल्टी के लिए: samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in
फेसलेस अपील के लिए: samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in
21.32 लाख करदाताओं को जारी किया गया टैक्स रिफंड
CBDT issues refunds of over Rs. 45,896 crore to more than 21.32 lakh taxpayers between 1st April, 2021 to 02nd August, 2021. Income tax refunds of Rs. 13,694 crore have been issued in 20,12,802 cases & corporate tax refunds of Rs. 32,203 crore have been issued in 1,19,173 cases.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 7, 2021
सीबीडीटी ने 1 अप्रैल 2021 से 02 अगस्त 2021 के बीच 21.32 लाख से अधिक करदाताओं को 45,896 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग द्वारा 20,12,802 मामलों में 13,694 करोड़ का रिफंड जारी किया जा चुका है. वहीं, 1,19,173 मामलों में 32,203 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड के रूप में जारी किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं