विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2021

अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा संबंधी सिफारिशों में ढील दी : रिपोर्ट

अमेरिकी सरकार ने 5 मई को जारी पिछली एडवाइजरी की जगह नई सिफारिशों में यह बदलाव किया है. शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने यह ट्रेवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है.

अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा संबंधी सिफारिशों में ढील दी : रिपोर्ट
भारत के साथ पाकिस्तान को भी लेवल 4 से लेवल 3 में लाया गया है.
नई दिल्ली:

अमेरिका (USA) ने अपने नागरिकों को भारत जाने के लिए यात्रा संबंधी सिफारिशों (Travel Recommendations) में ढील दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पहले जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) में जहां भारत यात्रा के लिए पूरी तरह मनाही की गई थी, वहीं अब अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) को भारत यात्रा के लिए पुनर्विचार करने की श्रेणी में डाल दिया गया है. कोरोना महामारी के बदलते हालातों को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने 5 मई को जारी पिछली एडवाइजरी की जगह नई सिफारिशों में यह बदलाव किया है. इसमें भारत के साथ पाकिस्तान को भी लेवल 4 से लेवल 3 में लाया गया है. इससे अमेरिकी नागरिकों को भारत आने में आसानी होगी.

भारत में अगले 100-125 दिन क्रिटिकल, COVID-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया : डॉ. वीके पॉल

अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को इन देशों में (India and Pakistan) कोविड-19 महामारी के हालातों की समीक्षा करते हुए यह निर्णय किया है.अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) लेवल 3 का ट्रेवल हेल्थ एडवाइजरी नोटिस जारी किया है. इसमें इन देशों में कोरोना महामारी के बड़ी संख्या में मामलों का हवाला दिया गया है.

इसमें हालांकि यह भी कहा गया है कि अगर आपको को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं तो कोविड-19 की चपेट में आने का खतरा कम है और अगर संक्रमण हुआ भी तो गंभीर स्थिति होने की आशंका कम है. किसी भी विदेश यात्रा के पहले सीडीसी की सिफारिशों पर गौर करने की सलाह दी गई है.

गौरतलब है कि दुनिया भर के देश अपने नागरिकों को विदेश यात्रा के लिए अलग-अलग एडवाइजरी विभिन्न कारणों से जारी करते हैं. इसमें हर देश के लिए स्थिति देखकर फैसला लिया जाता है. यह ट्रैवल एडवाइजरी आतंकवाद, कोरोना महामारी या अन्य खतरों को देखते हुए जारी की जाती है. भारत में कोरोना महामारी के हालातों में कमी के बाद इसमें थोड़ी ढील की सिफारिश अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से जारी की गई है.

अफवाह बनाम हकीकत: भारत में इस रफ्तार से कैसे रोकेंगे तीसरी लहर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com