विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2020

अमेरिकी नियामक ने कहा, 'Pfizer की कोरोना वैक्सीन में अनुकूल सुरक्षा प्रोफ़ाइल' : न्यूज एजेंसी AFP

अमेरिकी नियामक (US regulator) ने कहा है कि Pfizer की कोरोना वैक्‍सीन (Covid vaccine) में अनुकूल सुरक्षा प्रोफाइल है.

अमेरिकी नियामक ने कहा, 'Pfizer की कोरोना वैक्सीन में अनुकूल सुरक्षा प्रोफ़ाइल' : न्यूज एजेंसी AFP
ब्रिटेन ऐसा पहला पश्चिमी देश है जिसने लोगों को कोरोना वैक्‍सीन देना शुरू किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
वॉशिेंगटन:

अमेरिकी नियामक (US regulator) ने कहा है कि Pfizer की कोरोना वैक्‍सीन (Covid vaccine) में अनुकूल सुरक्षा प्रोफाइल है. न्‍यूज एजेंसी एएफपी में यह जानकारी दी है. यूएस खाद्य और ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (FDA) की ओर से मंगलवार को जारी दस्‍तावेज में कहा गया है कि Pfizer-BioNTech कोविड-19 वैक्‍सीन के ट्रायल में भाग लेने वाले 38 हजार डाटा के विश्‍लेषण में पता चला है कि कोई सुरक्षा चिंता नहीं है.दो माह के फॉलोअप के बाद वैक्‍सीन के दूसरे डोज के डाटा के विश्‍लेषण में सेफ्टी प्रोफाइल को अनुकूल पाया गया है यानी कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है. वैक्‍सीन को लेकर कोई खास सुरक्षा चिंता (No specific safety concerns)नहीं पाई गई है.

क्या भारत में Pfizer कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है? क्या कहते हैं नियम?  

गौरतलब है कि अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) और उसकी भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन के देश में आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) के पास आवेदन दिया है. फाइजर का यह अनुरोध ब्रिटेन और बहरीन में कोविड-19 (Coronavirus) टीके के इस्तेमाल की मिली इजाजत के बाद आया है.

कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी : PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Regulator, Pfizer, कोरोना वैक्‍सीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com