विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

नोटबंदी पर संसद में संग्राम जारी, विपक्ष कर रहा है पीएम मोदी के जवाब की मांग

नोटबंदी पर संसद में संग्राम जारी, विपक्ष कर रहा है पीएम मोदी के जवाब की मांग
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी पर संसद में संग्राम जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी चर्चा सुनें. वहीं माकपा सांसद सीताराम येचुरी ने कहा कि पीएम मोदी चर्चा का जवाब देना चाहिए. उधर, मायावती ने कहा कि नोटबंदी से पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. 70 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

जदयू के शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भले ही नोटबंदी का फैसला देश के हित में लिया है, लेकिन नोटबंदी के कारण उत्पन्न हालात के चलते देश भर में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि उन लोगों के परिजनों को 10..10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए.

सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में आ कर हमारी बात सुननी चाहिए. अग्रवाल ने कहा ‘‘प्रधानमंत्री सदन में नहीं आएंगे, चर्चा नहीं सुनेंगे, जवाब नहीं देंगे, ऐसे में चर्चा कैसे शुरू की जा सकती है?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आसन को तत्काल नोटबंदी पर जारी चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि उन्हें हमारा पक्ष भी सुनना होगा. यह नहीं होना चाहिए कि आप अपनी बात कहें और हमारी बात सुने बिना सदन से चले जाएं.

उधर लोकसभा में भी नोटबंदी को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष सदन में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग पर अड़ा है. भारी नारेबाजी के चलते आज सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

इससे पूर्व सोमवार को भी विपक्ष ने संसद में अपना आक्रामक रुख बरकरार रखते हुए आम आदमी, किसानों और गरीबों को इस कदम से होने वाली परेशानी को लेकर हंगामा किया जिसके कारण दोनों ही सदनों की कार्यवाही दिन भर बाधित रही. हालांकि सरकार ने कहा कि वह चर्चा के लिए तैयार है तथा उसने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि वह संसद में इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रहा है.

लोकसभा में विपक्ष ने मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग पर हंगामा और नारेबाजी की जिसके कारण दो बार के स्थगन के बाद करीब दो बजे बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति की मांग पर विपक्ष के हंगामे के कारण पांच बार के स्थगन के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा में जहां कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य, वहीं राज्यसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बसपा के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करते रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी का असर, संसद, राज्यसभा, कांग्रेस, लोकसभा, बीजेपी, Noteban, Parliament, Congress, Loksabha, BJP