विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2012

विवादास्पद ढांचा गिराने की 20वीं बरसी पर लोकसभा में हंगामा

विवादास्पद ढांचा गिराने की 20वीं बरसी पर लोकसभा में हंगामा
नई दिल्ली: अयोध्या में विवादास्पद ढांचा गिराए जाने की 20वीं बरसी पर इस घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के हंगामे के कारण आज लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब दस मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को पाकिस्तान के संसदीय शिष्टमंडल के विशिष्ठ गैलरी में मौजूद होने की जानकारी दी।

इसके बाद अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, बसपा के शफीकुर्ररहमान बर्क आयोध्या में विवादास्पद ढांचा गिराये जाने का मुद्दे उठाते हुए काला झंडा लहराने लगे। उनके साथ एआईएमआईएम के असादुद्दीन ओवैसी भी यह विषय उठाने लगे और इसके दोषियों को दंडित किए जाने की मांग करने लगे।

भाजपा एवं शिवसेना सदस्य विवादास्पद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण और काला झंडा दिखाने पर बर्क को निलंबित करने की मांग करते देखे गए।

अध्यक्ष ने काला झंडा लहराने वाले बर्क को तत्काल झंडा हटाने का निर्देश देने हुए कहा कि इस प्रकार से वह संसद का निरादर नहीं कर सकते हैं। आप संसद में काला झंडा नहीं लहरा सकते।

वामदलों और सपा सदस्यों को भी विवादास्पद ढांचा गिराने का विरोध करते देखा गया। ओवैसी और बर्क अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। इसके बाद भाजपा और शिवसेना सदस्य भी आसन के समीप आ गए।

अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को समझाते हुए कहा कि वह अपनी बात शून्यकाल के दौरान रख सकते हैं।

अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्थान पर चले जाने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया। लेकिन इसका कोई प्रभाव पड़ते नहीं देख उन्होंने 10 मिनट बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uproar In Lok Sabha, Lok Sabha, Babri Demolition, लोकसभा में हंगामा, लोकसभा, बाबरी विध्वंस