विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

उत्तर प्रदेश : अमित शाह के पहुंचने से पहले ही टूटा मंच, कई कार्यकर्ताओं को आई चोटें

उत्तर प्रदेश : अमित शाह के पहुंचने से पहले ही टूटा मंच, कई कार्यकर्ताओं को आई चोटें
अमित शाह (फाइल फोटो)
बहराइच: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच पहुंचे। इस दौरान उनके कार्यक्रम के लिए तैयार मंच अचानक टूट गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त शाह मंच पर नहीं थे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पदाधिकारियों के स्टेज पर बैठने की होड़ के चलते मंच पर ज्यादा लोड हो गया और वह टूट गया। घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया।

शाह एक कार्यक्रम में शिरकत करने बहराइच पहुंचे थे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादा दबाव के चलते मंच टूट गया। एक साथ काफी लोग मंच पर पहुंच गए, जिससे दबाव पड़ने पर वह गिर गया। मंच को फिर से तैयार कर लिया गया।

श्रीवास्तव ने हालांकि कहा कि कार्यक्रम के लिए दो मंच तैयार किए गए थे। एक स्थानीय नेताओं के लिए बना था और अमित शाह के लिए अलग था। स्थानीय नेताओं वाले मंच पर दबाव अधिक होने की वजह से टूट गया। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, अमित शाह, टूटा मंच, Uttar Pradesh, Amit Shah, Broken Stage