विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच निलंबित

उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गंभीर रूप से बीमार 12 व्यक्तियों में से छह की आंखों की रोशनी गई
लुहारी दरवाजा और लौखेड़ा गांव में किया था जहरीली शराब का सेवन
घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए
एटा: उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी और पुलिस विभाग के पांच लोगों को निलंबित कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीएस यादव ने आज यहां बताया कि अलीगंज थाने के लुहारी दरवाजा मोहल्ले और उसके समीप के लौखेड़ा गांव में कल लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया जिनमें से 35 वर्षीय नेत्रपाल, 25 वर्षीय सर्वेश, 31 वर्षीय अतीक, 36 वर्षीय रामअवतार और रमेश की मौत हो गई। यादव ने बताया कि शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार पांच लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 12 बीमार हैं , जिनमें से छह की आंखों की रोशनी चली गई है।

मृतकों के परिवारों को दिया जाएगा मुआवजा
इस बीच लखनऊ में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव किशन सिंह अटौरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव, गृह देवाशीष पाण्डा ने बताया कि जनपद एटा के क्षेत्राधिकारी, अलीगंज आसाराम अहिरवार एवं संबंधित थानाघ्यक्ष, अलीगंज मुकेश कुमार को शासकीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर निलंबित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति कतई न होने के लिए आवश्यक कार्रवाई समय से सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया कि मृतकों के लिए 2-2 लाख और बीमारों को नियमानुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तरप्रदेश, एटा, जहरीली शराब, पांच की मौत, UP, Eta, Poisonous Alcohal, Five Died