विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2013

मुजफ्फरनगर दंगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दोषी : कांग्रेस

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों हुई साम्प्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गुरुवार को इसके लिए राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
लखीमपुर खीरी: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों हुई साम्प्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गुरुवार को इसके लिए राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

प्रसाद ने बताया ‘सपा सरकार दंगों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है और उन वारदात को रोकने में नाकाम रहने के कारण मैं उसके इस्तीफे की मांग करता हूं।’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि सरकार ने दंगों की आग क्यों फैलने दी। क्यों उसने साम्प्रदायिक माहौल बनने दिया और आखिर क्या कारण थे जो उसने लूट, हत्या और आगजनी को नहीं रोका।

प्रसाद ने कहा कि यह तकलीफदेह है कि 21 साल बाद उत्तर प्रदेश में हालात सम्भालने के लिये सेना को आना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई जैसे कदमों से कुछ नहीं होगा। सरकार को जिम्मेदारी तय करनी होगी।

लखीमपुर खीरी में पिछले बुधवार को मध्याहन भोजन खाने से 20 बच्चों के बीमार होने की घटना पर राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इसी घटना में कई बच्चों की मौत होने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार और उसके अधिकारियों ने कोई सबक नहीं सीखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जितिन प्रसाद, कांग्रेस, मुलायम सिंह यादव, यूपी सरकार, मुजफ्फरनगर दंगा, यूपी में सांप्रदायिक दंगा, Communal Tension In Muzaffarnagar, Communal Riots In UP, Mulayam Singh Yadav, Jitin Prasad, Congress