विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

UP Elections: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतरेंगी दिवंगत BJP नेता की पत्नी सुभावती शुक्ला

सोमवार को पार्टी की ओर से जारी 24 उम्मीदवारों की सूची में शुक्ला का नाम भी शामिल है. गोरखपुर शहरी सीट पर छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है.

UP Elections: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतरेंगी दिवंगत BJP नेता की पत्नी सुभावती शुक्ला
CM योगी के खिलाफ लड़ेंगी पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ला की विधवा पत्नी सुभावती शुक्ला. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी की सुभावती शुक्ला उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगी. सोमवार को पार्टी की ओर से जारी 24 उम्मीदवारों की सूची में शुक्ला का नाम भी शामिल है. गोरखपुर शहरी सीट पर छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है. गौरतलब है कि शुक्ला गोरखपुर के पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता और यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर गोरखपुर सीट खाली होने के बाद उन्होंने 2018 में यहां से उपचुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. मई 2020 में उनका निधन हो गया था. उपेंद्र शुक्ला एक लोकप्रिय नेता थे और उन्हें पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा के ब्राह्मण चेहरे के रूप में देखा जाता था.

सुभावती शुक्ला 20 जनवरी को लखनऊ में अपने दो बेटों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुई थीं. शुक्ला ने पीटीआई से कहा, "मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मेरे जैसी कमजोर और असहाय महिला को सम्मान देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और मैं उनसे वादा करती हूं कि मैं रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करूंगी."

उत्तर प्रदेश चुनाव: गौतमबुद्धनगर के तीनों हलकों में कांटे की टक्कर, स्मृति ईरानी डोर-टू-डोर कैंपेन में आईं नजर

उनके बेटे अमित शुक्ला ने कहा, "मेरे पिता एक उत्साही पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता थे और जीवन भर दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांतों के अनुसार रहे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद किसी ने उनकी परवाह नहीं की. हम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करके समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. हम शासन और संविधान में उनके विश्वास से प्रभावित हैं." उन्होंने कहा, "हम इतिहास रचेंगे और सीट जीतना मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी."

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने किया 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

समाजवादी पार्टी ने बलिया नगर से यूपी के पूर्व मंत्री नारद राय को मैदान में उतारा है. वह भाजपा के दयाशंकर सिंह से भिड़ेंगे, जिनके नाम की घोषणा रविवार को भाजपा ने की थी. सपा ने आजमगढ़ के मुबारकपुर से पार्टी प्रमुख के ही नाम वाले अखिलेश यादव को टिकट दिया है. उन्होंने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में मुबारकपुर से चुनाव लड़ा था और बसपा के शाह आलम से 688 मतों से हार गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com