विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

एक सांड ने लगाया सबसे तेज गतिमान एक्सप्रेस की 'स्पीड पर ब्रेक'

एक सांड ने लगाया सबसे तेज गतिमान एक्सप्रेस की 'स्पीड पर ब्रेक'
गतिमान एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
मथुरा: आगरा और दिल्ली के बीच चलने वाली सेमी-हाईस्पीड गतिमान एक्सप्रेस देश में सबसे फास्ट ट्रेन है, जिसे हाल ही में शुरू किया गया है। आगरा से वापस दिल्ली लौटते समय एक सांड गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिसके कारण ट्रेन को मथुरा से तकरीबन 30 किमी पहले 20 मिनट तक रुकना पड़ा।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब गतिमान एक्सप्रेस आगरा से निजामुद्दीन जा रही थी। उसी दौरान मथुरा की सीमा में फरह स्टेशन से कुछ पहले एक सांड ट्रेन के सामने आ गया।

ट्रेन के ड्राइवर (लोकोमोटिव इंजीनियर) ने तुरंत ही ब्रेक लगा दिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बाद में, इंजन के बम्पर में लगे सांड के अवशेष हटाकर ट्रेन को पुन: दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया।

उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी भूपिंदर सिंह ढिल्लन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, दिल्ली, सेमी-हाईस्पीड ट्रेन, गतिमान एक्सप्रेस, मथुरा, सांड, UP, Delhi-Agra Gatiman Express, Gatiman Express, Mathura, Ox
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com