विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2013

उप्र सीओ हत्याकांड : सीबीआई ने प्रधान के बेटे को किया गिरफ्तार

उप्र सीओ हत्याकांड : सीबीआई ने प्रधान के बेटे को किया गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुंडा में तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की हत्या में शामिल होने के आरोप में शनिवार को बबलू यादव को गिरफ्तार किया। बबलू मृत ग्राम प्रधान नन्हें यादव का बेटा है।

पुलिस उपाधीक्षक की हत्या के संबंध में सीबीआई की तरफ से की गई यह पहली गिरफ्तारी है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि गिरतार बबलू (20 )की निशानदेही पर जिया उल हक का लापता मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

बबलू की गिरफ्तारी के बाद सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने के एकदम करीब पहुंच गई है। सीबीआई बबलू को जिया उल हक की हत्या का मुख्य आरोपी मान रही है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अपने पिता नन्हें यादव की हत्या से नाराज बबलू ने कुंडा सीओ के पद पर तैनात रहे जिया उल हक की गोली मारकर हत्या कर दी। बबलू घटना के बाद से फरार चल रहा था।

सीबीआई अब तक पूरे मामले में कुल तीन गिरफ्तारियां कर चुकी है। पिछले सप्ताह सीबीआई ने प्रधान नन्हें यादव की हत्या के संबंध में उसके राजनीतिक विरोधी कामता पाल के दो बेटों अजय और विजय को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में विगत दो मार्च को ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुई हिंसा में उसके भाई सुरेश यादव और हिंसा को नियंत्रित करने गए सीओ जिया उल हक की हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उप्र सीओ हत्याकांड, UP CO Murder Case, Kunda, सीबीआई, Cbi, प्रधान के बेटे, जिया उल हक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com