विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2013

यूपी : भाई ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से काटी बहन की गर्दन

यूपी/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बइराइच जिले के थाना रानीपुर अंतर्गत ताजपुर गांव में शनिवार दोहपर एक भाई ने अपनी सगी बहन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक मृतका का सिर लेकर स्वयं थाने पहुंच गया।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि ताजपुर गांव के जब्बार का परिवार काफी गरीब है तथा उसकी बेटी महरून अपनी शादी बाराबंकी के एक 50 वर्षीय धनवान व्यक्ति से करना चाहती थी, जबकि महरून का भाई ननके उसका विवाह एक गरीब मगर कम उम्र के युवक से करना चाहता था। यादव ने बताया कि इस विषय पर घर वाले दो तीन दिन से लड़की को समझा रहे थे।

आज दोपहर तकरार बढ़ने पर ननके ने कुल्हाड़ी से अपनी बहन का सिर काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका का सिर बरामद कर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाई ने की बहन की हत्या, यूपी में हत्या, कुल्हाड़ी से की हत्या, Brother Killed Sister, Murder In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com