यूपी बोर्ड का रिजल्ट किस तारीख को आएगा ये अभी तय नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के आखिरी या उससे पहले हफ्ते के बीच में आ जाएगा. इस बात के संकेत उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी दिए हैं. हालांकि पहले 27 जून की तारीख बताई जा रही थी. अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 25 से 28 जून के बीच किसी भी दिन रिजल्ट जारी कर सकता है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक कॉपियों के जांचने का काम पूरा किया जा चुका है. छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कौन था पिछली बार 10वीं का टॉपर
हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था. उन्हें 97.17 अंक मिले थे. हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के थे.
कौन था 12वीं का टॉपर
वहीं इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया था. तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की थीं.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
एशिया की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा कहलाने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बीते साल छात्राएं, छात्रों से आगे रहीं. हाईस्कूल की परीक्षा में 76.66 छात्रों के मुकाबले 83.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64.40 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 76.46 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं