
UP Board 10th, 12th Marksheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और DigiLocker पर परिणाम घोषित किया था. परिणाम घोषित होने के बाद अब स्टूडेंट्स अपने मार्कशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार बोर्ड ने मार्कशीट डिजिलॉकर पर भी जारी किया है. स्टूडेंट्स स्कूल से कुछ दिनों बाद लगभग 7 से 8 दिन के बाद हार्ड मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि डिजिलॉकर पर शुक्रवार को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए गए हैं, परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड मुख्यालय बंद रहेंगे
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 30 अप्रैल तक बोर्ड मुख्यालय समेत प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय बंद रहेंगे. दरअसल, शनिवार और रविवार को छुट्टी है उसके बाद सोमवार से बुधवार तक तीन दिन छुट्टी रहेगी. 1 मई से सभी रिजनल ऑफिसेस में ग्रीवांस सेल काम करना शुरू करेंगे. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 10वीं यानी हाईस्कूल के छात्रों की संख्या 27,32,216 और इंटरमीडिएट यानी 12वीं के छात्रों की संख्या 27,05,017 है.
इतने स्टूडेंट्स इस बार हुए पास और टॉपर लिस्ट
हाई स्कूल पास प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा है. इंटर का पास प्रतिशत 81.15 परसेंट रहा. यूपी बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की भी घोषणा कर दी है. 12वीं में 97.20 प्रतिशत के साथ साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है. 10वीं में यश प्रताप ने टॉप किया है. UP बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है, जिसमें प्रयागराज के बच्चा राम यादव, महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह सेकेंड नंबर पर रही हैं. तीसरे नंबर पर मोहिनी, और चौथे नंबर पर शिप्रा रही हैं. पांचवे नंबर पर तूबा खान और बाराबंकी की अंशिका तिवारी पांचवें पायदान पर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-Jharkhand 10th 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, इस लिंक से कर लें सेव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं