विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

उत्तर प्रदेश के बलिया में बैंक की कतार में खड़े बुजुर्ग की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के बलिया में बैंक की कतार में खड़े बुजुर्ग की मृत्यु
नोटबंदी के बाद से लोग बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़े हैं (प्रतीकात्मक फोटो)
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रुपये निकालने के लिए बैंक के आगे कतार में खड़े एक बुजुर्ग की गश खाकर गिरने से मृत्यु हो गई.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के निवासी गरजू चौधरी (70) कल सहतवार कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकालने गए थे. वे कतार में खड़े थे, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर गए और उनकी तत्काल मृत्यु हो गई.

उन्होंने बताया कि कतार में खड़े अन्य लोगों के हस्तक्षेप से बैंक शाखा प्रबन्धक ने मृतक की पत्नी को धन का भुगतान कराया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एऩ. एस. ने बताया कि उन्होंने इस मामले में संबंधित उपजिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बलिया, बैंक की कतार में मौत, UP, Death In Bank Line
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com