यह ख़बर 11 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

उप्र में दो साल में 1828 पीपीएस अफसरों का तबादला

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में मात्र दो साल (2011 और 2012 ) की अवधि में कुल 1828 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीस) अधिकारियों के तबादले हुए। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रैंक के 478 और पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) रैंक के 1350 अधिकारी शामिल हैं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मात्र दो साल (2011 और 2012 ) की अवधि में कुल 1828 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीस) अधिकारियों के तबादले हुए। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रैंक के 478 और पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) रैंक के 1350 अधिकारी शामिल हैं। यह जानकारी एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) तहत सामने आई है।

उत्तर प्रदेश में कुल पीपीएस अफसरों की संख्या 917 है। इनमें 203 एएसपी और 714 डिप्टी एसपी हैं।

लखनऊ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा आरटीआई के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक रैंक में वर्ष 2012 में 307 और 2011 में 171 तबादले हुए। डिप्टी एसपी रैंक में वर्ष 2012 में 892 और 2011 में 458 तबादले हुए।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्थापना रेणुका मिश्रा द्वारा ठाकुर को 4 अप्रैल 2013 को भेजी गई 723 पृष्ठों की सूचना के अनुसार इस दौरान शासन ने 263 मामलों में अपना ही ट्रांसफर आदेश निरस्त किया या उसे संशोधित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के 21 आदेश निरस्त किए गए जबकि 36 आदेश संशोधित हुए।

डिप्टी एसपी रैंक के 74 आदेश निरस्त हुए जबकि 132 आदेश संशोधित हुए।

आरटीआई सूचना के अनुसार चार बार शासन के एक आदेश में सौ से अधिक पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। इसके अलावा तीन अन्य अवसरों पर पचास से अधिक पीपीएस अधिकारियों का एक आदेश पर स्थानांतरण हुआ।

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद 27 मार्च 2012 को 120 अपर पुलिस अधीक्षक, 1 अप्रैल को 153, 7 अप्रैल को 110 और 16 अक्टूबर को 121 डिप्टी एसपी के तबादले एक आदेश पर हुए। मायावती के समय 9 अप्रैल 2011 को 97 अपर पुलिस अधीक्षक और 8 अगस्त को 82 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर एक आदेश पर हुए थे।

विधानसभा चुनाव के समय पुलिस अधिकारियों को बहुत राहत थी और 24 दिसंबर 2011 से 17 मार्च 2012 के बीच किसी पीपीएस अफसर का ट्रांसफर आदेश जारी नहीं हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नई सरकार बनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षकों में पहला तबादला 17 मार्च को बीपी अशोक का एसपी (सिटी) मेरठ से (क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र) आरटीसी चुनार और विजय यादव का आरटीसी चुनार से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय हुआ था।