
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगी विमान यात्रा की रोक हटने के एक दिन बाद उपद्रवी हवाई यात्रियों के लिए मंत्रालय ने यह चेतावरी जारी की है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कई ट्वीट जारी कर यह बात कही.
गायकवाड़ ने दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी की पिटाई की थी.
किसी भी तरह के खराब अथवा उपद्रवी व्यवहार के गंभीर परिणाम होंगे- सिन्हा
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कई ट्वीट जारी कर कहा कि विमान यात्रा के दौरान बुरा व्यवहार करने वाले यात्रियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
शिवसेना सांसद गायकवाड़ की विमान यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है. गायकवाड़ पर एयर इंडिया और निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनियों ने विमान यात्रा से रोक लगा रखी थी. गायकवाड़ ने पिछले महीने दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी गई थी.
बहरहाल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद एयर इंडिया ने गायकवाड़ की विमान यात्रा से रोक हटा ली थी, उसके बाद निजी विमानन कंपनियों ने भी उन पर लगी रोक हटा ली.
सिन्हा ने कहा, 'हवाई यात्रा करने वालों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि यात्रियों और चालक दल की बेहतरी और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह के खराब अथवा उपद्रवी व्यवहार के गंभीर परिणाम होंगे. इसमें किसी खास घटना के लिये पुलिस कारवाई भी हो सकती है और विमान यात्रा से भी रोका जा सकता है'. सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालय नियमों को कड़ा कर रहा है ताकि सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं